Maharajganj

घुघली नगर पंचायत में कलंक के खिलाफ चला ईओ कनुप्रिया का चाभुक, बेटे की जगह काम कर रहे पिता को कार्यालय से हटाया

 

नगर पंचायत घुघली में शासनादेश के इतर मनमाने ढंग की कार्य पद्धति देख ईओ ने शुरू की कार्रवाई, मचा हड़कंप 

ईओ का दो टूक फरमान-समय से आएं कर्मी, समयबद्ध तरीके से शासनादेश के मुताबिक ईमानदारी से निभाएं कर्तव्य 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले के चर्चित नगर निकायों में शामिल नगर पंचायत घुघली में अधिशासी अधिकारी पद पर कनुप्रिया शाही की तैनाती के बाद कार्यालय की कार्यपद्धति में बदलाव देखने को मिलना शुरू हो गया है। यह सब अचानक नहीं हुआ है। कलंक के खिलाफ महिला अधिशासी अधिकारी ने कार्रवाई की चाभुक जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलाना शुरू कर दी है। इससे फर्जी कर्मचारियों का कार्यालय से बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य शुरू कर दिया है। कार्यालय में मनमानी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक कर्मी की जगह उसके पिता कार्यालय में काम कर रहे थे। आरोपित कर्मी का किसी दूसरे स्थान पर कार्य करने की जानकारी मिल रही थी। मामला संज्ञान में आने के बाद ईओ कनुप्रिया शाही ने नगर पंचायत कार्यालय में बेटे की जगह काम कर रहे पिता को हटा दिया। इससे कर्मचारियों में खलबली मच गई है। वहीं नगर क्षेत्र के बाशिंदों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है क्योंकि कार्यालय में किसी काम से जाने से पर सभी पटल सहायक ड्यूटी पर मुस्तैद मिल रहे हैं। पूरी शाालीनता के साथ लोगों की समस्या कार्यालय में सुनी जा रही है। उसका त्वरित समाधान भी कराया जा रहा है। ईओ कनुप्रिया शाही ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप कार्यालय में काम होगा। शासन की योजनाओं को समयबद्ध ढंग से वार्ड व लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा। इसमें भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर जांच कराकर गुण-दोष के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। 
घुघली नगर पंचायत में नए अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही के तैनाती के बाद अब कार्यालय में काम का स्वरूप बदला नजर आ रहा है। घुघली नगर पंचायत कार्यालय में जहां पहले कर्मचारी अधिकारी समय से कार्यालय में नहीं मिलते थे। वहीं अब प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 तक अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी पर मिलते हैं। 

बायोमेट्रिक हाजिरी से कई फर्जी कर्मी कार्यालय से हुए बाहर 

नगर पंचायत घुघली के कार्यालय में पहले उपस्थिति पंजिका पर कर्मचारियों की हाजिरी होती थी। इससे लेटलतीफ आने वाले कर्मी भी चुपचाप हाजिरी बना देते थे। कार्यालय में उपस्थिति टाइमिंग की खराब स्थिति देख ईओ कनुप्रिया शाही ने बायोमट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दिया। उसी के आधार पर वेतन बिल बनाकर भुगतान की कार्रवाई शुरू की गई। इसका सकारात्मक असर यह है कि कार्यालय के लिपिक व सफाई कर्मी सभी नियमित रूप से काम पर आने लगे हैं। इससे कार्य की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा है। नगर की नवागत अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने बताया कि पहले कुछ कर्मचारी रजिस्टर पर फर्जी हस्ताक्षर बना अपना वेतन उठाते थे। जबकि वे कार्यालय में कभी काम नहीं करते थे। अब सभी कर्मचारी जो नगर पंचायत घुघली में नियुक्त हैं उनकी बायोमेट्रिक कार्यालय में हाजिरी समय से दर्ज होती है और उनके हिसाब से उनका वेतन जारी होता है। ईओ कनुप्रिया शाही ने आगे बताया कि पहले कर्मचारियों का पीएफ नही कटता था अब नियमित रूप से पीएफ भी कट रहा है। नियमित रूप से सभी वार्डों की समय से सफाई और कूड़ा भी समय से उठाया जा रहा है। कार्यालय के किसी भी वाहन में जो डीजल डलाया जाता है उसका भुगतान बिना पर्ची के अब नही होता है। 

फर्जी कर्मियों को बाहर करने पर ईओ पर बेवजह बनाया जा रहा दबाव 

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जबसे बायोमेट्रिक हाजिरी कार्यालय में लगनी शुरू हुई है और फर्जी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाने लगा है तभी से कुछ प्रतिनिधि और कर्मचारी ईओ पर बेवजह दबाव बनाना शुरू कर दिए हैं। हालांकि उनका मंसूबा सफल होता नहीं दिख रहा है। नगर में यह यह बात गुपचुप तरीके से फैलाई जा रही है कि नगर में साफ सफाई नहीं हो रही है। ईओ सही ढंग से काम नही कर रही हैं। इस संबंध में ईओ कनुप्रिया शाही ने बताया कि नगर में अब नियमित विभिन्न वार्डों की साफ सफाई और शासन के मंशा के अनुरूप काम हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj Road accident : शादी समारोह से लौट रहे वृद्ध की सड़क हादसे में मौत, बाइक चालक घायल